पारदर्शिता और पारभासकता
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०३:२२, ५ अगस्त २०१५ का अवतरण (Hunnjazal ने पारभासकता पृष्ठ पारदर्शिता और पारभासकता पर स्थानांतरित किया)
प्रकाशिकी (ओप्टिकस) के क्षेत्र में, पारदर्शिता (transparency) किसी पदार्थ का वह गुण होता है जिसमें वह प्रकाश की किरणों को अपने भीतर से बिना बिखेरे आने-जाने दे। पारभासकता (translucency) किसी चीज़ का वह गुण होता है जो प्रकाश को अपने से आर-पार गुज़रने तो दे लेकिन संभवतः उसमें ज़रा-बहुत रुकावट या बिखराव डालनें से क्षीण कर दे।[१][२]