यूनिक्स शेल
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
यूनिक्स शेल (Shell, यानि उपरी आवरण) वो प्रोग्राम है जिसमें प्रयोक्ता कमांड लिखता है और उत्तर पाता है। इसका नाम, शेल ऐसा है जिसका भाव - अन्दर की कार्यप्रणाली यूज़र से छुपा कर रखने हेतु है। इसको समझने के लिए आदेश पट्ट या आदेश-चादर कह सकते हैं। इसका प्रयोग १९७८ से यूनिक्स में हो रहा है।
आज भी दूर बैठे टर्मिनल पर काम करने के लिए किसी न किसी प्रकार के शेल कई प्रयोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं। प्रोग्रामिंग की दुनिया में इसके शुरुआती स्वरूप जैसी शेली को शेल-स्क्रिप्टिंग करते हैं।