पार्श्व संगीत
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १४:४१, २ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (2409:4064:2017:5108:51F0:E7D5:6435:75B8 (Talk) के संपादनों को हटाकर 1997kB के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
फ़िल्म या नाटक में दृश्य के साथ साथ चलने वाला ऐसा संगीत जो प्रत्यक्ष रूप से फ़िल्म का हिस्सा नहीं होता किंतु फ़िल्म की घटनाओं और संवादों को सजीव बनाने के लिए पृष्ठभूमि में चलता रहता है, पार्श्व संगीत कहलाता है।