ड्वेन ब्रावो
2405:205:128c:a1a2::1c4:78ac (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०३:१४, १७ अप्रैल २०२२ का अवतरण
ड्वेन ब्रावो(जन्म 7 अक्टुबर 1983) एक वेस्ट इंडीज़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। ब्रावो आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी है। ब्रावो ने एक सुप्रसिद्ध गीत गाया था जिसका नाम चैंपियन है।ब्रावो दुनिया की हर क्रिकेट लीग में खेलते नजर आते है।ब्रावो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो दाएँ हाथ से बल्लेबाजी तथा मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं। [१][२]