वीनियर
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १०:०३, ३१ अगस्त २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.6)
वीनियर फर्नीचर के कार्य में लिया जाने वाली एक लकड़ी अर्थात प्लाइवुड जैसा होता है। इसका मोटापा 3 एमएम (1/8 इंच) होता है तथा यह ज्यादातर 4 फुट वाई 8 फुट की शीट में मिलता है। [१]वीनियर कई तरह के आते है तथा काफी महंगे भी आते हैं। वीनियर को प्लाइवुड पर लगाया जाता है तथा इस पर कील को स्थायी रूप से नहीं मारा जाता है। वीनियर को सूखे पेपर से घिसा जाता है इससे यह काफी आकर्षक दिखता है। इनके अलावा वीनियर पर लेमिनेशन भी किया जाता है इससे यह काफी चमकदार हो जाता है।
सन्दर्भ
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।