लिंग अनुपात
2405:204:1283:b2d7:4495:d459:94c0:6e6 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०३:५६, १२ मई २०२० का अवतरण (लिंगानुपात)
प्रति एक हजार (१०००) पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या लिंग अनुपात कहलाती हैं। भारत में लिंग अनुपात देश मे लिंग अनुपात प्रायः महिलाओं के साथ नहीं होता है इसका मुख्य कारण क्या है इसका मुख्य कारण है कि आज कल अधिकतर व्यक्ति पुत्र प्राप्ति की कामना करते हैं वर्तमान मे भारत मे सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य हरियाणा है। जहां पर लिंगानुपात केवल 879 है। जबकि सबसे अधिक लिंगानुपात वाला राज्य केरल है।