आयाम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित १२:४२, २७ नवम्बर २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ज्या तरंग वक्र के सन्दर्भ में विभिन्न प्रकार के आयामों का निरूपण साँचा:ordered list

गणित और भौतिकी में आयाम (amplitude) को कई प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है। कोई आवर्ती फलन अपने पूर्ण आवर्तकाल में जितना अधिकतम परिवर्तित होता है, प्रायः उसे ही इसका आयाम (amplitude) कहा जाता है। इसके अलावा परिवर्ती फलनों के उच्चिष्ट और निम्निष्ट के अन्तर के परिमाण को भी आयाम कहते हैं। पहले तरंग की कला को भी आयाम बोला जाता था।[१]

ज्या तरंग का गणितीय निरूपण

ज्यावक्रीय तरंग को निम्नलिखित समीकरण द्वारा निरूपित कर सकते हैं-

<math>x = A \sin(\omega [t - K]) + b \ ,</math>

जहाँ

  • <math>A</math> तरंग का आयाम (या, शिखर आयाम) है,
  • <math>x</math> परिवर्ती चर का तात्क्षणिक मान है,
  • <math>\omega</math> कोणीय आवृत्ति है,
  • <math>t</math> समय है,
  • <math>K</math> तथा <math>b</math> कोई स्वेच्छ नियतांक (arbitrary constant) हैं जो क्रमशः समय में ऑफसेट (offset) एवं विस्थापन के ऑफसेट कहे जा सकते हैं।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।