प्रमोद चन्द

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित ००:३६, ५ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

प्रमोद चन्द फिजी के भारतीय मूल के राजनेता हैं। वे फीजी के दूसरे सबसे बड़े द्वीप वनुआ लेवू (Vanua Levu) के निवासी हैं और नेशनल फेडरेशन पार्टी / NFP के समर्थक हैं।

सन् 1994 के आम चुनाव में उन्होंने NFP के प्रत्याशी के रूप में मकाता पूर्व (Macuata East) भारतीय सांप्रदायिक क्षेत्र से चुनाव जीत।

सन् १९९९ और सन् २००६ में वे 'मकाता पूर्व ओपेन् निर्वाचन क्षेत्र' से NFP के उम्मीद्वार के रूप में ल। दे किन्तु दोनो ही बार हार गये।

जनवरी 2006 में, जब प्रमोद चंद NFP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे तब उन्होने फीजी की लेबर पार्टी की निन्दा की जब इस पार्टी ने सरकार को पदच्युत करने के लिए सेना का समर्थन किया। उन्होने कहा, "फीजी की लेबर पार्टी (FLP) अब मतपत्र के सहारे नहीं, बल्कि बन्दूक की नली के सहारे सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।" उन्होने इसे "देशद्रोह" कहा और सबसे ऊँचे दर्जे का देशद्रोह भी कहा। उन्होने FLP के अध्यक्ष जोकपेकी कोरोई (Jokapeci Koroi) द्वारा दिये गये सार्वजनिक वक्तव्य की पुलिस द्वारा जाँच कराने की मांग की

इन्हें भी देखें