तेरियाकी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
186.141.230.10 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १२:२९, ५ जनवरी २०२० का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

तेरियाकी (हिरागाना - てりやき)जापानी खाने की एक पाक विधि है जिसमें मांस को लौहतप्त कर या आग पर गर्म कर सौय सॉस तथा चीनी में डालकर बनाया जाता है। इसका नाम इसके चमकते रंग से आया है। तेरियाकी सॉस भी बहुत लोकप्रिय है। जापान में मुख्यतः मछलियों का (साल्मन, ट्यूना, मेकेरेल) इस्तेमाल होता है, जबकि पश्चिमी जगत में मांस, चिकन, बत्तख, गो, सूकर इत्यादि का इस्तेमाल होता है।

इन्हें भी देखें