imported>हिंदुस्थान वासी द्वारा परिवर्तित ०७:०८, १५ दिसम्बर २०१४ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
कात्से बाँध लेसोथो में स्थित है। यह बाँध कंक्रीट डबल आर्च बाँध है। यह अफ्रीका का सबसे ऊँचा और दूसरा सबसे बड़ा बाँध है। इसकी लम्बाई 710 मीटर और ऊँचाई 185 मीटर है। इस बाँध मो 1996 में खोला गया। यह बाँध मालिबमत-सो नदी पर बनाया गया है। यह हाइड्रोइलेक्ट्रिक बाँध है। यह भूकंप क्षेत्र में स्थित है।