जोसेफ नीधम
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २२:२२, १४ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
जोसेफ नीधम (Noel Joseph Terence Montgomery Needham, CH, FRS, FBA (/ˈniːdəm/; 9 दिसम्बर 1900 – 24 मार्च 1995), ब्रिटिश वैज्ञानिक, इतिहासकार तथा चीनविद थे। चीन में उन्हें Li Yuese (सरल चीनी: 李约瑟; पारम्परिक चीनी : 李約瑟; फीनयीन: Lǐ Yuēsè: Wade–Giles: Li Yüeh-Sê) कहते हैं। वे चीन के विज्ञान के इतिहास पर शोध करने एवं लिखने के लिये प्रसिद्ध हैं। १९४१ में उन्हे रॉयल सोसायटी का फेलो चुना गया था। १९७१ में वे ब्रिटिश अकादमी के फेलो चुने गये।