रेहाना जब्बारी
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १२:०६, १७ सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
रेहाना जब्बारी (फारसी:ریحانه جباری c. १९८८ - २५ अक्टूबर २०१४) ईरान में ख़ुफ़िया विभाग के एक अधिकारी मुरतज़ा अब्दुल अली सरबन्दी की हत्यारी महिला थीं।[१] वो वर्ष २००७ से अक्टूबर २०१४ में फांसी की सजा दिये जाने तक अपने कथित हमलावर की हत्या के आरोप में कारावास में थीं।[२] जब्बारी के अनुसार उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए हत्या की थी लेकिन यह अदालत में साबित नहीं हो सका।[३]