उमेश चन्द्र दत्त
imported>Anamdas द्वारा परिवर्तित १५:३३, ३० जुलाई २०१६ का अवतरण (HotCat द्वारा श्रेणी:19वीं सदी में जन्मे लोग हटाई; श्रेणी:1840 में जन्मे लोग जोड़ी)
उमेश चन्द्र दत्त (1840-1907) ब्रह्म समाज के संस्थापकों में अग्रगण्य थे। वे 'साधारण ब्रह्म समाज' के संस्थापकों में से भी एक थे। उन्होने शिक्षा (विशेषकर स्त्री शिक्षा) के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। अपने पवित्र जीवन के कारण उनको 'साधु' कहा जाता था।