इंग्लैण्ड पर नॉर्मन विजय
imported>सौरभ तिवारी 05 द्वारा परिवर्तित १५:४०, ३ मई २०२० का अवतरण
साँचा:asbox नॉर्मनों की सेना ने ११वीं शदी में इंग्लैण्ड पर आक्रमण किया और उस पर अधिकार कर लिया। इसमें ब्रेटोन तथा फ्रेंच सैनिक भी शामिल थे। इसका नेतृत्व ड्यूक विलियम द्वितीय ने किया था।
जो युद्ध था उसका असली कारण यह था कि जो ब्लूटोन यानी कि आज वर्तमान का ब्रिटेन और फ्रेंच सैनिक आपस में मिलकर नॉर्वे की सेना पर आक्रमण किया और नॉर्वे की सेना पर आक्रमण करने का कारण था कि नॉर्वे की सेना का सामंतवाद को ना मानना क्योंकि सामंतवाद से पहले वह रोमन साम्राज्य के अधीन थे तो उन्हें उसी चीज की लत पड़ चुकी थी।साँचा:citation needed