सोपानिक संगठन
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित २२:२७, ११ फ़रवरी २०२१ का अवतरण (14.139.242.55 (Talk) के संपादनों को हटाकर Sanjeev bot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
साँचा:asbox सोपानिक संगठन (hierarchical organization) उस संगठन को कहते हैं जिसकी संरचना इस प्रकार हो कि केवल एक ब्यक्ति को छोड़कर शेष सभी किसी न किसी के अधीन हों। 'सोपान' का अर्थ 'सीढ़ी' है। अधिकांश बड़े संगठन (जैसे अधिकांश कम्पनियाँ, सरकारें, संगठित मजहब आदि) सोपानिक ही होते हैं।
इन्हें भी देखें
- पदानुक्रम (hierarchy/हायरार्की)