मूषा
imported>ಮಲ್ನಾಡಾಚ್ ಕೊಂಕ್ಣೊ द्वारा परिवर्तित १४:१४, १४ जनवरी २०२१ का अवतरण (Fixed the file syntax error.)
मूषा, घड़िया या क्रूसिबल (crucible) एक पात्र है जो बहुत अधिक ताप सहन कर सकता है। इसका उपयोग धातु, काच, तथा रंजक आदि के उत्पादन के लिये तथा आधुनिक प्रयोगशालाओं की अनेकानेक प्रक्रियाओं के लिये किया जाता है। ऐतिहासिक रूप से मूषा का निर्माण मिट्टी से किया जाता था किन्तु इसे ऐसे किसी भी पदार्थ से बनाया जा सकता है जो इतना ताप सह सके जिस पर इसमें रखी चीज को पिघलाया जा सके।