ट्रान्सड्यूसर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>WikiPanti द्वारा परिवर्तित ०३:४०, १६ जनवरी २०२१ का अवतरण (49.207.17.171 (Talk) के संपादनों को हटाकर InternetArchiveBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

मापन में ट्रांसड्यूसर (transducer) उन युक्तियों (devices) को कहते हैं जो एक प्रकार की उर्जा को दूसरे प्रकार की उर्जा में बदलती हैं; अथवा एक प्रकार की भौतिक राशि के संगत दूसरे प्रकार की भौतिक राशि प्रदान करते हैं। इनका उपयोग विभिन्न भौतिक राशियों को मापना, उन्हे प्रदर्शित करना (display) या उनको स्वतः नियंत्रित (automatic control) करना होता है। परिवर्तक विद्युतीय, एलेक्ट्रानिक, विद्युत-यांत्रिक, विद्युतचुम्बकीय, प्रकाशीय (फोटॉनिक) या प्रकाश-विद्युतीय आदि होते हैं। उदाहरण के लिये एक दाब परिवर्तक किसी स्थान पर मौजूद दाब के अनुसार एक विद्युत-विभव प्रदान कर सकता है।साँचा:ifsubst

ट्रांसड्यूसर वह युक्ति है जो ऊर्जा के एक रूप को दूसरे रूम में बदलती है संचार व्यवस्था में प्रेषित्र के निर्गत में सूचना सिग्नल को तुल्य विद्युत सिग्नल में रूपान्तरित किया जाता है तथा ग्राही में उन्ही विद्युत सिग्नलों को पुन: सूचना सिग्नल में बदला जाता है। यह रूपान्तरण ट्रांस्ड्यूसर द्वारा ही किए जाते हैं। । उदाहरण के लिये इस चित्र में दो ट्रांसड्यूसर प्रयुक्त हुए हैं - (१) माइक्रोफोन : जो ध्वनि संकेतों को विद्युत संकेत में बदलता है तथा (२) स्पीकर - जो विद्युत संकेतों को ध्वनि संकेत में बदल देता है।

साँचा:ifsubst

विभिन्न प्रकार के परिवर्तक

विद्युतचुम्बकीय (Electromagnetic)

विद्युतरासायनिक (Electrochemical)

विद्युतदाबीय (Electroacoustic)

वैद्युतस्थैतिक (Electrostatic)

तापवैद्युत (Thermoelectric)

रेडियोदाबीय (Radioacoustic)

इन्हें भी देखिये

सन्दर्भ

  • J. Allocca and A. Stuart, Transducers: Theory and Application, Reston 1984.

बाहरी कड़ियाँ