राजा हरिश्चन्द्र (फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Karam06 द्वारा परिवर्तित ११:५७, १६ फ़रवरी २०२१ का अवतरण (2409:4064:2E9F:DE73:0:0:D208:7F0B (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
राजा हरिश्चन्द्र
एक सफेद बालों वाjhffftttyhfyygfले आदमी से एक नवयुवक बात कर रहा है। उनके निकट कुछ अन्य बालक भी खड़े हैं। पिछे अन्य क्रियाकलाप करते हुये कुछ व्यक्ति दिखाई रहे हैं और पृष्ठभूमि में एक भवन है।
राजा हरिश्चन्द्र फ़िल्म का एक दृश्य।
निर्देशक दादासाहब फालके
निर्माता फालके बैनर तले दादासाहब फालके
पटकथा दादासाहब फालके
कहानी रणछोड़बाई उदयराम
आधारित अयोध्या के प्रसिद्ध सूर्यवंशी राजा राजा हरिश्चन्द्र की कथाओं पर।
अभिनेता

दत्तात्रय दामोदर दबके

पी॰जी॰ साने
प्रदर्शन साँचा:nowrap ३ मई १९१३
समय सीमा ४० मिनट
देश भारत
भाषा मूक

साँचा:italic titleराजा हरिश्चन्द्र १९१३ में बनी भारतीय मूक फ़िल्म थी। इसके निर्माता निर्देशक दादासाहब फालके थे और यह भारतीय सिनेमा की प्रथम पूर्ण लम्बाई की नाटयरूपक फ़िल्म थी।[१] फ़िल्म भारत की कथाओं में से एक जो राजा हरिश्चन्द्र की कहानी पर आधारित है। यद्यपि फ़िल्म मूक है लेकिन इसमें दृश्यों के भीतर अंग्रेज़ी और हिन्दी में कथन लिखकर समझाया गया है। चूँकि फ़िल्म में अभिनय करने वाले सभी कलाकार मराठी थे अतः फ़िल्म को मराठी फ़िल्मों की श्रेणी में भी रखा जाता है।

फ़िल्म ने भारतीय फिल्म उद्योग में ऐतिहासिक नींव स्थापित की।[२]

पटकथा

राजा हरिश्चन्द्र

फ़िल्म की शुरुआत राजा रवि वर्मा द्वारा की गई राजा हरिश्चन्द्र, उनकी पत्नी और पुत्र की चित्रों द्वारा बनाये गये चित्रों की प्रतिलिपियों की झांकी से आरम्भ होती है।

कलाकार

फ़िल्म में प्रमुख अभिनय भूमिका में दत्तात्रय दामोदर दबके हैं। फ़िल्म में मुख्य अभिनेत्री का अभिनय अन्ना सालुंके नामक अभिनेता ने किया।

  • दत्तात्रय दामोदर दबके – राजा हरिश्चन्द्र
  • अन्ना सालुंके – राजा हरिश्चन्द्र की पत्नी तारामति
  • बालाचन्द्र डी॰ फालके – हरिश्चन्द्र का पुत्र रोहिताश
  • जी. व्ही. साने – ऋषि विश्वामित्र
  • डी. डी. दाबके
  • पी. जी. साने
  • अण्णा साळुंके
  • भालचंद्र फाळके
  • दत्तात्रेय क्षीरसागर
  • दत्तात्रेय तेलंग
  • गणपत शिंदे
  • विष्णू हरी औंधकर
  • नाथ तेलंग

निर्माण

विपणन एवं प्रदर्शन

समालोचना

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ