उरुमची विस्फोट – मई २०१४

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>SM7Bot द्वारा परिवर्तित ०३:२२, १८ नवम्बर २०२१ का अवतरण (→‎सन्दर्भ: clean up)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चीन के शिनजियांग प्रान्त की राजधानी उरुमची के बाज़ार में २२ मई २०१४ को कुछ हमलावरों ने खरीददारी कर रहे लोगों के बीच दो गाडियों को टकरा दिया और लोगों पर विस्फोटक फेंकें। इस घटना में कम से कम ३१ लोग मारे गये और ९० से अधिक लोग घायल हो गये।[१][२][३]

पृष्ठभूमि

उरुमची में रहने वाले अधिकत्तर लोगउइगुर मुस्लिम हैं।[४] इस क्षेत्र में प्रांत के बाहर से बसने वाले हान और स्थानीय निवासियों बीच दंगे होते रहे हैं। यहाँ के कुछ स्थानीय लोगों को लगता है कि बाहरी लोगों के आगमन के कारण वे अपनी ही जगह पर अधिकार-रहित हो गये हैं। अप्रैल २०१४ में भी शिंगजियांग में एक रेलवे स्टेशन पर हमला हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत ७९ लोग हताहत हुये थे।[५]

घटना

स्थानीय समयानुसार सुबह ०७:५० बजे दो कारों में कुछ लोग आये। उन्होंने स्थानीय लोगों पर विस्फोटक सामग्री फैंकी।[६] इन हमलों में कम से कम ३१ लोग मारे गये और ९० से अधिक लोग हताहत हुये।[७][८]

सन्दर्भ