डोबेलन्ज़ पार्क

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २३:२३, १४ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asboxसाँचा:infobox डोबेलन्ज़ पार्क केंद्री ऊमेओ, स्वीडन में स्थित एक पार्क है। यह पार्क 1865 में बनाया गया और यह ऊमेओ का पहला पार्क है। इसका नाम जरनैल जिओर्ज कार्ल वोन डोबेलन्ज़ के नाम पर पड़ा है और 1867 में इस पार्क में उनका स्मारक भी बनाया गया था। 1865 में इस पार्क को अंग्रेजी अंदाज़ में बनाना शुरू किया गया था।[१][२]

इस पार्क को पहले सताडस्त्रादगार्डन नाम दिया गया था पर 1867 में स्मारक बनने के बाद इसको इसका मौजूदा नाम दिया गया। 1888 की आग में लगभग सारा पार्क जल गया था पर स्मारक को कुझ नहीं हुआ था। 1897 में इसको फिर से बहाल करने के लिए प्राजैक्ट शरू किया गया।[१]

सन्दर्भ