अभ्युदय (पत्र)
imported>SM7Bot द्वारा परिवर्तित १८:०६, १७ नवम्बर २०२१ का अवतरण (→बाहरी कड़ियाँ: clean up)
साँचा:asboxसाँचा:wikify अभ्युदय हिन्दी का ऐतिहासिक साप्ताहिक पत्र है जिसका आरम्भ मदन मोहन मालवीय जी ने की थी। सन् 1907 में बसंत पंचमी के दिन इसका प्रकाशन आरम्भ हुआ। मालवीय जी ने ‘अभ्युदय‘ के लिए लिए जो संपादकीय नीति तैयार की थी उसका मूल तत्व था - स्वराज। महामना ने इस पत्र में ग्रामीण लोगों की समस्याओं को महत्त्वपूर्ण स्थान दिया था जिसका प्रमाण ‘अभ्युदय‘ के पृष्ठों पर लिखा यह वाक्य था- ‘कृपा कर पढ़ने के बाद अभ्युदय किसी किसान भाई को दे दीजिए‘।
बाहरी कड़ियाँ
- ‘अभ्युदय’ पर विपत्ति (गणेशशंकर विद्यार्थी)