कैकूबाद
imported>PanunKoshurBoi द्वारा परिवर्तित ०५:२१, १६ मार्च २०२१ का अवतरण
कैकूबाद तुर्क वंश का दिल्ली का सुलतान था। वह गयासुद्दीन बलबन का पौत्र था जो उसकी मृत्यु के पश्चात् 1286 ई. में 18 वर्ष की अवस्था में दिल्ली का सुलतान बना। विलासी होने के कारण वह शीघ्र ही दरबार के षड्यंत्रों का शिकार हुआ। 1288 ई. में जलालुद्दीन खिलजी ने उसकी हत्याकर गद्दी पर अधिकार कर लिया।