वोल्गाग्राद स्टेशन बम विस्फोट २०१३

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १०:१५, ३१ अगस्त २०२० का अवतरण (Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.6)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
वोल्गाग्राद स्टेशन बम विस्फोट २०१३

वोल्गोग्राद रेलवे स्टेशन, २००५ का चित्र

रूस के मानचित्र में वोल्गोग्राद ओब्लास्ट
स्थान वोल्गोग्राद, वोल्गोग्राद ओब्लास्ट, दक्षिण संघशासित जिला, रूस
निर्देशांक लुआ त्रुटि: callParserFunction: function "#coordinates" was not found।
तिथि २९ दिसम्बर २०१३
मास्को समयानुसार १२:४५ बजे (०८:४५ जीएमटी)
लक्ष्य रेलवे स्टेशन पर आम नागरिक
हमले का प्रकार आत्मघाती बम हमला
हथियार विस्फोटक बेल्ट
मृत्यु १४ (अपराधी सहित)
घायल ५०
अपराधी महिला आत्मघाती हमलावर

वोल्गोग्राद स्टेशन बम विस्फोट २०१३ दक्षिण रूस के वोल्गोग्राद ओब्लास्ट के वोल्गोग्राद नगर में २९ दिसम्बर २०१३ को हुआ आत्मघाती बम विस्फोट है। ये विस्फोट एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया जिसमें कम से कम १५ लोग मारे गये एवं ५० घायल हो गये।[१][२]

24 घंटे के भीतर ही एक ट्रॉली बस को निशाना बनाकर दूसरा धमाका भी किया गया, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए जबकि 20 ज्यादा घायल हुए।[३]

इन दो आतंकी हमलों में मारे गए लोगों की स्मृति में 30 दिसम्बर से 3 जनवरी तक शोक-दिवसों की घोषणा की गई है। [४]

और पढ़ें:

पृष्ठभूमि

वोल्गाग्राद में २१ अक्टूबर को एक महिला आत्मघाति विस्फोटक ने एक बस में विस्फोट किया था जिसमें छः लोग मारे गये थे। उस महिला को चरमपंथी समूहों की सदस्या माना जाता है अतः इसकी सम्भावना भी उन्हीं चरमपंथी गुटों से जुड़ा माना जाता है।[५][६][७][८]

विस्फोट

धमाका रेलवे स्‍टेशन के प्रवेश द्वार पर हुआ, जहां एक महिला फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया।[६] रूस के सरकारी टीवी पर जारी फुटेज में दिखाया गया है कि इमारत के शीर्ष दो मंजिलों की खिड़कियों के कांच बिखरे पड़े हैं और मलबे एवं बर्फ के ढेर के बीच स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कई एंबुलेंस खड़ी हैं।[९][१०][११]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ