नांदेड़ एक्सप्रेस आग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Milenioscuro द्वारा परिवर्तित १३:११, ९ फ़रवरी २०२१ का अवतरण ((GlobalReplace v0.6.5))
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
नांदेड़ एक्सप्रेस आग
आन्ध्रप्रदेश में दुर्घटना स्थल की अवस्थिति
आन्ध्रप्रदेश में दुर्घटना स्थल की अवस्थिति
तिथि28 December 2013 (2013-12-28)
समयसुबह ०३:३० (भारतीय मानक समय)
स्थानअनन्तपुर, आन्ध्रप्रदेश
निर्देशांकलुआ त्रुटि: callParserFunction: function "#coordinates" was not found।
देशसाँचा:flag/core
रेल लाइनबैंगलोर-नांदेड़
स्वामीभारतीय रेल
आंकड़े
ट्रेन
मृत्यु२६
नुकसान१ डिब्बा

साँचा:template other

नांदेड़ एक्सप्रेस आग २८ दिसम्बर २०१३ को घटित घटना है जिसमें बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। रेलगाडी के एक डिब्बे में आग लगी जिसमें ७२ यात्री थे। रेलगाडी २७ दिसम्बर रात १०:४५ बजे बेंगलूरू से निकली थी। डिब्बे में आग २८ दिसम्बर २०१३ को तड़के भारतीय समयानुसार सुबह ०३:३० बजे अनंतपूरम जिले में लगी।

दुर्घटना

लगभग स्थानीय समयानुसार सुबह ०३:२० बजे जब रेलगाडी सत्यसाईं बेंगलुरु मंडल के प्रशांति निलयम रेलवे स्टेशन से धर्मावरम की ओर दो किलोमीटर आगे थी उसी समय आग लग गयी।[१] रेलगाडी के द्वितीय वातानुकुलित डिब्बे में तब आग लगी जब वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू से नांदेद जा रही थी।[२]

जानमाल का नुकसान

डिब्बे में कुल ७२ सीटें थी और सभी पर यात्री थे। डिब्बे में आग लगने से २ बच्चों सहित २६ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई[३][४][५][६] जबकि १५ लोग घायल हो गये।[७][८][९]

राहत कार्य

रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को ५ लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि घायलों की चिकित्सा का पूरा खर्च रेलवे वहन करेगी।[७][१०]

सन्दर्भ