कताई
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०५:४७, २१ मई २०१८ का अवतरण (HotCat द्वारा श्रेणी:वस्त्र कला जोड़ी)
कताई (Spinning) वस्त्र उद्योग का आरम्भिक और बहुत बड़ा प्रक्रम है। कपास आदि प्राकृतिक रेशों या अन्य कृत्रिम रेशों को ऐंठकर सूत बनाने की क्रिया को 'कताई करना' कहते हैं। पहले यह कार्य हाथ से किया जाता था किन्तु आजकल अधिकांश कताई स्वचालित मशीनों से की जाती है।