सी एन करुणाकरन
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १९:२९, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
सी एन करुणाकरन (१९४० – १४ दिसम्बर २०१३) भारत के एक चित्रकार थे। वो केरल ललितकला अकादमी के अध्यक्ष रहे। उनका जन्म सन् १९४० में केरल के तृश्शूर जिले के गुरुवायूर क्षेत्र के बिकट ब्रह्माकुलम नामक स्थान पर हुआ। उन्होंने सरकारी कला एवं शिल्प विद्यालय, चेन्नई से प्रसिद्ध कलाकार डी॰पी॰ रॉय चौधरी और के॰सी॰एस॰ पानिक्कर के साथ डिजाइन और पेंटिंग में डिप्लोमा किया। उनका लघु बिमारी के बाद १४ दिसम्बर २०१३ को कोच्चि में निधन हो गया।[१]