मिकी वायरस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Ritabharidevi द्वारा परिवर्तित ०८:१३, १ फ़रवरी २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मिकी वायरस
निर्देशक सौरभ वर्मा
निर्माता अरुण रंगाचारी
विवेक रंगाचारी
पटकथा सौरभ वर्मा
कहानी गौरव वर्मा
सौरभ वर्मा
एलविन राजा
अभिनेता मनीष पॉल
एली अवराम
मनिष चौधरी
वरुण बडोला
पूजा गुप्ता
नितेश पाण्डे
संगीतकार हनिफ़ शेख
छायाकार अंशुमन महाले
संपादक अर्चित डी रस्तोगी
स्टूडियो डार मोशन पिक्चर्स
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 25 October 2013 (2013-10-25)
समय सीमा 130 मिनट (लगभग)
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

मिकी वायरस[१] २०१३ की एक हिन्दी थ्रिलर हास्य फ़िल्म है जिसका निर्देशन सौरभ वर्मा ने किया है। इस फ़िल्म को लिखा भी सौरभ वर्मा ने है और यह 25 अक्टूबर 2013 को सिनेमाघरों में उतारी गई। मिकी वायरस के निर्माता ऑसम फ़िल्म्स के साथ डार मोशन पिक्चर्स ने किया है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में मनीष पॉल, एली अवराम, मनीष चौधरी, पूजा गुप्ता और वरुण बडोला हैं।[२]

कथानक

मिकी (मनीष पॉल) एक हैकर है, पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धार्थ चौहान (मनीष चौधरी) उसे एक गैंग का पर्दाफ़ाश करने के लिए उस गैंग की वेबसाइट हैक करने के काम में लगाता है। इस गैंग के दो लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है और पुलिस इन दोनों मौतों की गुत्थी नहीं सुलझा पाती। मिकी इस मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस की मदद कर रहा होता है तभी उसकी गर्लफ़्रेंड कामायनी जॉर्ज (एली अवराम) की हत्या हो जाती है। कामायनी मरने से पहले मिकी से एक बैंक की वेबसाइट हैक करके एक बड़ी रकम एक अकाउंट में ट्रांसफ़र करने के लिए कहती है। चूंकि मरने से ठीक पहले वो मिकी के साथ होती है तो शक की सुई उसी की तरफ़ घूमती है। मिकी अपने दोस्तों की मदद से इस समस्या से निकलने की कोशिश करता है।

कलाकार

  • मनीष पॉल - मिकी अरोड़ा
  • एली अवराम - कामायनी
  • मनीष चौधरी - पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धार्थ चौहान
  • वरुण बडोला - इंस्पेक्टर देवेन्द्र भल्ला
  • पूजा गुप्ता - चुटनी
  • नितेश पाण्डे - प्रोफेसर
  • राघव कक्कड़ - फ्लोपी
  • विकेश कुमार - पंचो

संगीत

मिकी वायरस
संगीत हनीफ शेख
फैज़ान हुसैन - एगनेल रोमन
द्वारा
जारी 3 अक्टूबर 2013[३]
संगीत शैली संगीत
लंबाई Error: 'h' and 'm' values must be integers.
लेबल टी-सीरीज़
डार मोशन पिक्चर्स
निर्माता हनीफ शेख
हनीफ शेख कालक्रम

पाठशाला
(2010)
मिकी वायरस
(2013)
फैज़ान हुसैन - एगनेल रोमन क्रमानुक्रम
रागिनी एमएमएस
(2011)
मिकी वायरस
(2013)

साँचा:italic titleसाँचा:main other

फ़ील्म का संगीत 3 अक्टूबर 2013 को आय-ट्यून्स ने जारी किया गया। एलबम में छः गाने हैं जिनमें से पाँच की रचना हनीफ शेख ने की है और केवल एक गाने की रचना फैज़ान हुसैन एवं एगनेल रोमन ने की है जबकि हनीफ शेख, मनोज यादव और अरुण कुमार ने गीत लिखे हैं।[३][४] साँचा:track listing

समालोचना

एंकर मनीष पॉल की डेब्यू फिल्म मिकी वायरस के पॉपुलर हो चुके गाने प्यार चाइना का माल है की तर्ज पर कहूं तो ये फिल्म भी चाइनीज माल सी है। दिखने में आकर्षक, आधुनिक जबान से लबरेज, मगर आखिरी में टिकाऊ कहानी के अभाव में खराब होती. चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक वाला हाल यहां भी लागू होता है। फिल्म शुरू होती है, तो प्रॉमिसिंग लगती है। मगर हर डायलॉग को कंप्यूटर के टर्म्स से लबरेज करने और पंच मारने के फेर में ये ओवरस्मार्टनेस की शिकार हो जाती है
— सौरभ द्विवेदी "आजतक" समाचार[५]

फ़िल्म समीक्षकों को यह फ़िल्म ज्यादा रास नहीं आयी। "आज तक" समाचार के सौरभ द्विवेदी ने इस फ़िल्म को पांच में से ढाई स्टार दिए।[५] ज्यादातर आलोचकों की शिकायत फ़िल्म कि कॉमेडी को लेकर रही। दैनिक भास्कर ने पांच में से केवल 1.5 स्टार दिए और फ़िल्म में साफ़ साफ़ दिखने वाली कमियां भी गिनाईं परन्तु कलाकारों की तारीफ़ कि और लिखा कि कलाकारों ने अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की।[६] दैनिक जागरण के दुर्गेश सिंह ने फ़िल्म को 2 स्टार देते हुए कहा "अगर आप मनीष पॉल के छोटे पर्दे पर प्रशंसक रहे हैं तो फिल्म देखने जा सकते हैं अन्यथा फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए फिल्म देखी जाए।"[७]

सन्दर्भ

  1. साँचा:cite web
  2. साँचा:cite web
  3. साँचा:cite web
  4. साँचा:cite web
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  6. http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-REV-movie-review-of-micky-virus-4414144-NOR.html?HF-1=
  7. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ