जिलेटिन
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १९:१२, २१ अक्टूबर २०२१ का अवतरण (2409:4043:802:8510:5F39:EE9B:830F:378D (Talk) के संपादनों को हटाकर अनुनाद सिंह के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
जिलेटिन (साँचा:lang-en) रंगहीन, स्वादहीन, भंगुर (सुखने पर) ठोस पदार्थ है जिसका निर्माण जीव-जन्तुओं से प्राप्त उत्पादों में प्राप्त कोलेजन से किया जाता है। जिलेटिन शब्द का निर्माण लेटिन शब्द गिलेक्ट्स (gelatus) से हुआ है जिसका अर्थ 'जमा हुआ' अथवा 'दृढ़' होता है।