जेनिता मैरी नोंगकिनरिह
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०१:२१, २४ सितंबर २०२१ का अवतरण (Rescuing 0 sources and tagging 1 as dead.) #IABot (v2.0.8.1)
जेनिता मैरी नोंगकिनरिह एक महिला युवा वैज्ञानिक हैं। इनका जन्मस्थान मेघालय है। इनकी शहरी सूचना प्रणाली परियोजना के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के २०१३ वर्ष के युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार के रूप में इन्होंने एक प्रशस्ति पत्र और 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार हासिल किया है।[१]
शिक्षा
जेनिता ने ‘नार्थ ईस्टर्न हिल’ विश्वविद्यालय से भूगोल में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।[१]
कार्यस्थल
वह इस समय उमियम स्थित ‘नार्थ ईस्टर्न स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर’ (एनईएसएसी) में वैज्ञानिक के तौर पर कार्यरत हैं।[१]