अफरा
imported>SM7Bot द्वारा परिवर्तित १७:३९, १७ नवम्बर २०२१ का अवतरण (→सन्दर्भ: clean up)
अफरा एक रोग जिसमें वायु के प्रकोप के कारण से पेट फूल जाता है। अफरा होने पर पशु को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है और पेट का आकार बढ़ जाता है। उठने व चलने में कठिनाई होती है और पशु खाना छोड़ देता है। अंत में पशु की मृत्यु भी हो सकती है। यह बीमारी नर और मादा पशुओं में होती है जो दूध देते हैं।