फाइलेरिया
imported>Soft Heart Princess द्वारा परिवर्तित १८:०९, ३ अक्टूबर २०२१ का अवतरण (छोटा परिवर्तन)
फाइलेरिया (Filariasis या philariasis) / हाथीपाॅव / फाइलेरिएसिस -परजीवी द्वारा होने वाला रोग है जो धागा के समान दिखने वाले 'फाइलेरिओडी' (Filarioidea) नामक निमेटोड के कारण होता है। यह प्रायः संक्रामक उष्णकटिबन्धीय रोग है।
फाइलेरिया के आठ प्रकार के नेमाटोड ज्ञात हैं जो मानवों को अपना निशाना बनाते हैं। आजकल हम लोग इसको समाप्त करने का पूरा प्रयास कर रहें हैं जिसके लिए टीकाकरण सुरु किया गया है। फाईलेरिया वुचेरेरिया बैन्क्रोफटाई परजीवी द्वारा होता हैं।