किशनपुरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०८:५५, २४ जनवरी २०२१ का अवतरण (Harsh kumar 517 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ambox

किशनपुरा राजस्थान के सीकर जिले में फतेहपुर तहसील का एक छोटा सा गाँव है जो बिरानियाँ ग्राम पंचायत में आता है। यहाँ जाट जाति के पूनिया गोत्र बहूसंख्यक लोग रहते हैं। अन्य भी कई जातियाँ हैं जैसे ढाका, ब्राह्मण, ठाकुर, नाई, सोनी, बलाई इत्यादि।

यहाँ एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है और एक पशु उपस्वास्थ्य केंद्र है। गाँव में एक सड़क है जो एक तरफ फतेहपुर शहर को और दूसरी तरफ रतनगढ़ शहर को जोडती है। इस गाँव में 4 मोहल्ले हैं जिनके नाम निम्नवत हैं: गुवाड़, बणी, भैरूजी का मोहल्ला, बांडिया बास आदि।

गाँव में लगभग 200 घर हैं तथा आबादी लगभग 700 है। गाँव के पास ही एक ढाणी है जिसका नाम है " पूनियों की ढाणी "।

गाँव के कई युवा उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं जिनमें 2 इंजिनियर (जितेन्द्र सिंह पूनिया और कुलदीप पूनिया) तथा एक डॉक्टर (अमित पूनिया) है। गाँव के अधिकतर लोग खाड़ी देशों में काम करते हैं तथा सरकारी नोकारियों में भी हैं जैसे शिक्षा, सेना, पुलिस और सिविल सर्विसेस।

साँचा:asbox

सन्दर्भ