जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Stang द्वारा परिवर्तित २३:०१, १ जनवरी २०२२ का अवतरण (2405:204:A688:6755:0:0:1B9:30A1 (वार्ता) द्वारा किए बदलाव को Councilkumar के बदलाव से पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infoboxसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main other जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान भारत के मध्य प्रदेश राज्य के दक्षिण पूर्वी भाग में शाहपुरा विकासखण्‍ड जिला डिंडोरी ज़िले में स्थित है तथा जब इसका गठन किया गया था तब यह मंडला जिलेे का हिस्‍सा था। य‍ह म.प्र. का प्रथम जीवाश्‍म उद्यान एवं सबसे छोटा राष्‍ट्रीय उद्याान है। एक पौधों के जीवाश्म का राष्ट्रीय उद्यान है। इसकी स्थापना 1983 में हुई। तथा इस राष्‍ट्रीय उद्यान का विस्‍तार, कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यायन तथा बांधवगढ राष्‍ट्रीय उ़द्याान के बीच तक है।


.270 वर्ग किमी में फैले इस उद्यान में "भूतल जीवाश्म" रखे गये है, जिसमें 40 मिलियन से 150 मिलियन वर्ष पुराने पौधों के जीवाश्म रखे गये है। यह नीलगिरि जीवाश्म के लिये जाना जाता है, जोकि अभी तक का सबसे पुराना जीवाश्म माना जाता है। घुघवा नाम से प्रचलित इस उद्यान में अब तक १८ पादप कुलों के ३१ परिवारों के पौधों के जीवाश्म खोजे जा चुके है।

इस जीवाश्म क प्रमुख स्थान 'घुघवा' है, जो ६.८४ एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, इसके अलावा तीन अन्य स्थल भी खोजे गये है जिसमें उमरिया-सिल्थेर (२३.०२ एकड़), देवरी खुर्द (१६.५३ एकड़) और बरबसपुर (१६.५३ एकड़) शामिल है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ