मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>आशीष भटनागर द्वारा परिवर्तित ०५:२६, ७ दिसम्बर २०१२ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
चीन की विशाल दीवार एक 6,352 कि.मी (3,948 मील) लंबी चीनी किलेबंदी है, जिसका निर्माण २००० वर्षॊं तक चला था। यह मंगोलिया एवं मंचूरिया के कबीलों से होने वाले विभिन्न चीनी राजवंशों एवं राज्यों पर आक्रमणों से बचाव हेतु बनायी गई थी। अपने अधिकांश चाप रूपी मोड़ों पर यह उत्तरी चीन और आंतरिक मंगोलिया को विभाजित करती दिखती है। हालांकि यह प्रसिद्ध है कि यह अंतरिक्ष से नंगी आंखों से दिखायी देने वाली एकमात्र मानव कृति है, किन्तु ये भी ध्यान योग्य होगा कि इसके लिये अनुकूल यानि साफ़ वातावरण एवं इसकी मोटी मोटी स्थिति का ज्ञान भी होना अनिवार्य है।
चित्र श्रेय: {{{author}}}