जॉर्जियाई संसदीय चुनाव, 2012

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०५:०३, ७ सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.6)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox जॉर्जियाई संसदीय चुनाव अक्टूबर 1, 2012 को जॉर्जिया में आयोजित किया गए था। यह सोवियत संघ से 1991 में मिली स्वतंत्रता के पश्चात जॉर्जिया में आयोजित हुए सातवाँ विधायी चुनाव था।[१] प्रारंभिक परिणामों के अनुसार अरबपति व्यापारी बिड्ज़िना इवानिश्विली के विपक्षी जॉर्जियाई ड्रीम गठबंधन ने बहुमत में सीटें जीती। राष्ट्रपति मिखाइल साकाशविली ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार करने के पश्चात नए संसदीय बहुमत से गठित सरकार की नियुक्ति की घोषणा की।[२]

चुनाव पदधारी और कई विपक्षी दलों के बीच 2011 में बनी सहमति के पश्चात संशोधित चुनावी प्रणाली के अनुसार आयोजित किया गया था।[३] 150 में से 77 सीटें आनुपातिक रूप से पार्टी सूचियों में आवंटित की गईं तथा शेष 73 एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों के विजेताओं के लिए आवंटित हुईं।[४] वर्ष 2012 के अंत तक नई संसद राजधानी थ्बिलिसि से देश के दूसरे सबसे बड़े शहर क्टैसी में स्थानान्तरित हो जाएगी। इस चुनाव में दक्षिण ओसेतिया और अबख़ाज़िया शामिल नहीं थे।[३]

सन्दर्भ