imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित १४:४८, ३ मार्च २०२० का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
साँचा:asbox
कोंङल्लूर् कुंञिक्कुट्टन् तम्पुरान् (1868 - 1913 (?)) मलयालम कवि एवं संस्कृत के विद्वान थे। उनके बचपन का नाम 'राम वर्मा' था। वे महाभारत का मलयालम में अक्षरशः अनुवाद करने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होने अकेले ही कुल ८७४ दिनों में यह कार्य पूरा किया। इस कारण वे प्रायः 'केरल के व्यास' कहे जाते हैं।