संरक्षक कुत्ता
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १८:०३, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
संरक्षक कुत्ते मूलभूत रूप से उन कुत्तों को कहा जाता है जो की खास तोर पे सुरक्षा, किसी खतरे के खिलाफ सचेत करने व जान माल के हिफाजत के लिए पाले जाते है। इन्हें इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है की यह अजनबी और जानकार में फर्क कर सके. वैसे कोई भी कुत्ते को संरक्षक के रूप में रखा जा सकता है पर कुछ कुत्तों की नसले खास तोर से सिर्फ इसलिए ही जाना पहचानी जाती व पाली जाती है।[१]