चेहरा
imported>Surenders25 द्वारा परिवर्तित १२:०४, ८ अक्टूबर २०२० का अवतरण (वर्तनी/व्याकरण सुधार)
चेहरा (face) कई प्राणियों के सिर के सामने वाली ओर पाया जाने वाला भाग है जिसमें कई ज्ञानेन्द्रियां उपस्थित होती हैं, हालाँकि हर प्राणी का चेहरा नहीं होता।[१] स्तनधारियों में आमतौर पर मुख पर नाक, कान, मुँह (जिसमें स्वाद-बोध रखने वाली जिह्वा होती है) और आँखें होती हैं। मानव व अन्य स्तनधारी इनसे अपनी भावनाएँ भी प्रकट करते हैं, तथा इसे एक-दूसरे को पहचानने व मौखिक संचार के लिए भी प्रयोग करते हैं।[२]