युनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>CommonsDelinker द्वारा परिवर्तित १५:५९, २१ मार्च २०१३ का अवतरण ("Rajasthan_University.gif" को हटाया। इसे कॉमन्स से Denniss ने हटा दिया है। कारण: Derivative of non-free content)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)

पुनर्निर्देश पृष्ठ
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
राजस्थान विश्वविद्यालय
राजस्थान विश्वविद्यालय

आदर्श वाक्य:धर्मो विश्वस्य जगतः प्रतिस्था
स्थापित1947
प्रकार:सार्वजनिक
मान्यता/सम्बन्धता:यूजीसी
कुलाधिपति:मार्गरेट अल्वा (2012 जून से प्रभार)
कुलपति:प्रो. बी. एल. शर्मा
अवस्थिति:जयपुर, राजस्थान, भारत
परिसर:शहरी
पुराने नाम:राजपूताना विश्वविद्यालय
जालपृष्ठ:http://www.uniraj.ac.in

राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। यह मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य,एवं विधि अध्ययन आदि विषयों में उच्च स्तर की शिक्षा और शोध कार्य में संलग्न भारत के अग्रणी संस्थानों में से है।

इतिहास एवं परिचय

साँचा:location map+ यह राजस्थान का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 8 जनवरी 1947 को राजपूताना विश्वविद्यालय के नाम से हुई थी, 1956 में इसे वर्तमान नाम दिया गया। यह राजस्थान में शिक्षा का सबसे बड़ा केन्द्र माना जाता है। राज्य ,देश तथा विदेशों से भी विद्यार्थी यहाँ पढने आते है। इसका परिसर जयपुर नगर में ही स्थित है। इसके 6 संघटक कालेज है। 11 मान्यता प्राप्त अनुसंधान केन्द्र है। 37 स्नातकोत्तर विभाग है। 305 कालेज इससे जुड़े है। यह 37 विषयों में डाक्टरेट, 20 में एम.फिल, 48 में स्नातकोत्तर, 14 में स्नातक डिग्री देती है। इसे नेशनल एसेसमेंट ऐंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) NAAC ने ऐ + स्तर दिया है।

उद्देश्‍य

संघटक कालेज

  • विश्वविद्यालय कॉमर्स कालेज।
  • विश्वविद्यालय महाराजा कालेज ।
  • विश्वविद्यालय महारानी कालेज ।
  • विश्वविद्यालय ला कालेज ।
  • विश्वविद्यालय राजस्थान कालेज ।

विभाग

  1. वनस्पति शास्त्र
  2. रसायन शास्त्र
  3. भौतिकी
  4. भूगोल
  5. जीव विज्ञान
  6. नृविज्ञान।
  7. गणित
  8. भूगर्भ
  9. गृह विज्ञान
  10. मनोविज्ञान
  11. सांख्यकि
  12. राजनीति विज्ञान
  13. समाजशास्त्र
  14. अर्थशास्त्र
  15. लोक प्रशासन[१]
  16. कन्वर्जिंग तकनीक।
  17. भौतिकी शिक्षा केन्द्र ।
  18. दक्षिण एशिया केन्द्र ।
  19. समाज विज्ञानं अनुसन्धान केन्द्र ।
  20. गाँधी भवन।
  21. इंग्लिश विभाग ।
  22. हिन्दी विभाग ।
  23. संस्कृत विभाग ।
  24. दर्शन विभाग।
  25. भारतीय इतिहास तथा संस्कृति विभाग।
  26. जनसंचार तथा पत्रकारिता
  27. जैन अध्ययन केन्द्र ।
  28. लेखा तथा व्यापर ।
  29. व्यापर प्रबंधन
  30. अर्थशास्त्र तथा वित्तीय प्रबंधन।
  31. शिक्षा ।
  32. पुस्तकालय विज्ञान ।
  33. शारीरिक शिक्षा
  34. विधि
  35. चित्रकला

सुविधाएं

इस विश्वविद्यालय में 16 हास्टल ,एक आधुनिक खेल परिसर ,पुस्तकालय तथा ,तरणताल है।

यह भी देखें

बाहरी लिंक

सन्दर्भ