पदार्थ की अवस्थाएँ
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित २१:३४, १८ जनवरी २०२१ का अवतरण (Priya kumariiii के अवतरण 4921212पर वापस ले जाया गया : Reverted (ट्विंकल))
पदार्थ की अवस्थायें (States of matter) वह विशिष्ट रूप हैं, जो कोई पदार्थ धारण या ग्रहण कर सकता है। ऐतिहासिक संदर्भ मे, इन अवस्थाओं का अंतर पदार्थ के समग्र गुणों के आधार पर किया जाता था। ठोस वह अवस्था है जिसमें पदार्थ एक निश्चित आकार और आयतन ग्रहण करता है, द्रव अवस्था में पदार्थ का आयतन तो निश्चित होता है पर आकार यह उस पात्र का ग्रहण करता है जिसमे इसे रखा जाता है, गैस के मामले में ना तो कोई निश्चित आकार ना ही कोई निश्चित आयतन होता है और पदार्थ फैल कर उपलब्ध आयतन को ग्रहण कर लेता है।
"लेकिन अब पदार्थ की दो अवस्थाएं और खोजी गई है वह हैं प्लाज्मा और बोस आइंस्टाइन संघनन ।"
अवस्थायें
निम्न तापमान
उच्च ऊर्जा
अन्य
इन्हें भी देखें
- प्रावस्था (Phase)
- प्रावस्था संक्रमण (Phase transition)
- पदार्थ