प्रवणता
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित ०६:११, १६ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
गणित में किसी सरल रेखा की प्रवणता (Gradient) या 'ढलान' (स्लोप) उसके झुकाव की तीव्रता को सूचित करता है। क्षैतिज रेखा की प्रवणता शून्य और उर्ध्वाधर रेखा की प्रवणता 'अनन्त' मानी जाती है।
किसी रेखा की प्रवणता का आंकिक मान उसके किसी दो बिन्दुओं के बीच की ऊंचाई (उर्ध्वाधर दूरी) तथा क्षैतिज दूरी के अनुपात के बराबर होती है।
- <math>m = \frac{\Delta y}{\Delta x} = \frac{y_2-y_1}{x_2-x_1} .</math>
जहाँ m रेखा की प्रवणता को सूचित कर रहा है।
त्रिकोणमिति की भाषा में किसी रेखा की प्रवणता उसके द्वारा क्षैतिज के साथ बनाये गये कोण के स्पर्शज्या (tan) के बराबर होती है।
- <math>m = \tan \theta.\!</math>
किसी रेखा का समीकरण: <math>y=mx+c.\