जगद्गुरु
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०७:२५, १० अप्रैल २०२२ का अवतरण (InternetArchiveBot (वार्ता) के अवतरण 4756489 पर पुनर्स्थापित : संदर्भरहित जानकारी हटाई)
जगद्गुरु (जगत् + गुरु) का अर्थ है - 'विश्व का गुरु'। इस शब्द का सनातन धर्म में खूब प्रयोग होता है। पारंपरिक रूप से यह एक पदवी है जो वेदान्त सम्प्रदाय के आचार्यों को दी जाती थी। भारत में विदेशियों के अधिकार के पूर्व (ग्यारहवीं-बारहवीं शताब्दी के पूर्व) भारत को 'जगद्गुरु' का अघोषित दर्जा मिला हुआ था।