मॅसिये 77
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित १८:५७, ११ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
मॅसिये 77 सीटस तारामंडल के क्षेत्र में नज़र आने वाली एक सर्पिल (स्पाइरल) गैलेक्सी है। यह पृथ्वी से लगभग 4.7 करोड़ प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित है। इसका केन्द्रीय हिस्सा एक डंडे के अकार में है इसलिए यह एक डन्डीय सर्पिल गैलेक्सी मानी जाती है। इसका व्यास (डायामीटर) लगभग 1,70,000 प्रकाश-वर्ष है। इस गैलेक्सी से ऍक्स किरणे उत्पन्न होती हुई मिली हैं।[१]
अन्य भाषाओँ में
"मॅसिये 77" को अंग्रेज़ी में "Messier 77" लिखा जाता है।