बहु तारा
imported>Escarbot द्वारा परिवर्तित १२:५१, १४ अक्टूबर २०२० का अवतरण (wikidata interwiki)
खगोलशास्त्र में बहु तारा दो से अधिक तारों का ऐसा गुट होता है जो पृथ्वी से दूरबीन के ज़रिये देखे जाने पर एक-दूसरे के समीप नज़र आते हैं। ऐसा दो कारणों से हो सकता है -
- यह तारे वास्तव में ही एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं और एक-दूसरे से गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव के कारण इकठ्ठे हैं
- यह सिर्फ पृथ्वी से देखने में ही पास लगते हैं (जिस तरह से दूर एक-के-पीछे-एक दो पहाड़ एक-दुसरे के पास लग सकते हैं, जबकि एक के पास जाने पर पता लगता है के उनमें पचास मील का फ़ासला भी हो सकता है)
ज़्यादातर बहु तारा मंडलों में तीन तारे होते हैं। चार, पाँच, छह और उस से ज़्यादा तारों वाले मंडल भी होते हैं लेकिन कम ही मिलते हैं।
अन्य भाषाओँ में
अंग्रेज़ी में "बहु तारे" को "मल्टिपल स्टार" (multiple star) कहा जाता है।