तंत्रिका
imported>Escarbot द्वारा परिवर्तित १४:१०, १२ अक्टूबर २०२० का अवतरण (wikidata interwiki)
किसी जीव के शरीर में तंत्रिकासाँचा:ref ऐसे रेशे को कहते हैं जिसके द्वारा शरीर के एक स्थान से दूसरे स्थान तक संकेत भेजे जाते हैं। तंत्रिका को अंग्रेजी में नर्व कहते हैं। मनुष्य शरीर में तंत्रिकाएँ शरीर के लगभग हर भाग को मस्तिष्क या मेरूरज्जुसाँचा:ref से जोड़कर उनमें आपसी संपर्क रखतीं हैं। यदि तंत्रिकाओं को क़रीब से देखा जाए तो वह न्यूरॉनसाँचा:ref नामक कोशिकाओंसाँचा:ref (सैल) के गुच्छों की बनी होतीं हैं। जब मस्तिष्क को किसी हाथ को हिलने का आदेश देना होता है तो मस्तिष्क से हाथ तक यह संकेत तंत्रिकाओं के ज़रिये ही भेजा जाता है। इसी तरह जब आँख पर कोई छवि पड़ती है तो उसके संकेत दिमाग़ तक तंत्रिकाएं ही ले जातीं हैं।
इन्हें भी देखें
टिप्पणी
- १.साँचा:note अंग्रेजी में तंत्रिका को नर्व (nerve) कहते हैं
- २.साँचा:note अंग्रेजी में मेरूरज्जु को स्पाइनल कार्ड (spinal cord) कहते हैं
- ३.साँचा:note अंग्रेजी में न्यूरॉन को न्यूरॉन (neuron) ही कहते हैं
- ४.साँचा:note अंग्रेजी में कोशिकाओं को सैल (cell) कहते हैं