२२ मार्च

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
<< मार्च >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३ १४ १५ १६
१७ १८ १९ २० २१ २२ २३
२४ २५ २६ २७ २८ २९ ३०
३१
२०२४

22 मार्च ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 81वॉ (लीप वर्ष मे 82 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 284 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

  • 2010-
    • केरल सरकार द्वारा गठित 14 सदस्यी समिति ने कोला के पलक्कड स्थित प्लांट से पर्यावरण नुकसान की पुष्टी करते हुए 218 करोड का हर्जाना माँगने की तथा इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए एक प्राधिकरण के गठन की शिफारिश की।
    • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना में कार्यरत युवा इंजीनियर सत्येंद्र दुबे की बिहार में गया स्थित सर्किट हाउस के सामने 27 नवम्बर 2003 को तड़के गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में तीन लोगों, मंटू कुमार, उदय कुमार तथा पिंकू रविदास को पटना की एक अदालत ने आज दोषी ठहराया।
  • 2020-
    • कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे भारत में 1 दिन का जनता कर्फ्यू लागू किया गया।माल गाड़ियों को छोड़कर सभी रेलगाड़ियों का परिचालन 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया। कोरोना वायरस से निजात के लिए लगे कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शाम के 5:00 बजे सभी भारत वासियों ने एक साथ ताली बजाई।

जन्म

निधन

  • 1971 हनुमान प्रसाद पोद्दार गीता प्रेस स्थापित करने के लिये भारत व विश्व में प्रसिद्ध है। गीता प्रेस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर में स्थित है।

बाहरी कडियाँ