२०२० छत्तीसगढ़, भारत में कोरोनावायरस महामारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस से संक्रमण का पहला मामला, १८ मार्च २०२० को रायपुर में लंदन से लौटी २४ वर्षीय युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि से पता चला था [१]। युवती और उसके माता पिता को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निगरानी हेतु रखा गया था। २५ अप्रैल २०२० तक छत्तीसगढ़ में ११३८६ लोगों का टेस्ट किया जा चुका है जिनमें से ३७ संक्रमित पाए गए और इनमें से ३२ मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं।  राज्य में अभी २५ अप्रैल २०२० तक करोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है।[२] दिनांक १८ मई २०२० तक राज्य में कोरोना प्रभावित कुल ३४ सक्रिय मरीज हैं। एम्स रायपुर में २० मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में ०६ मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में ०५ मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में ०२ मरीज भर्ती है। [३]

तिथि अनुसार मुख्य आंकड़े

  • ५ मई २०२० तक छत्तीसगढ़ में कुल ५८ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से ० व्यक्ति की मृत्यु तथा स्वास्थ्य हो चुके लोगों की संख्या ३६ है। [४]
  • ९ मई २०२० तक छत्तीसगढ़ में कुल ५९ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से ० व्यक्ति की मृत्यु तथा स्वास्थ्य हो चुके लोगों की संख्या ३८ है। [५]
  • १८ मई २०२० तक छत्तीसगढ़ में कुल ९३ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें ५९ स्वास्थ्य हो चुके लोगों की संख्या, ३४ सक्रीय मामले तथा अब तक ० व्यक्ति की मृत्यु हुई है।[६]

विस्तृत आंकड़े

चूँकि ये आंकड़े प्रतिदिन / घण्टे बदलते रहते है अतः इनके ताजा आंकड़े हेतु आधिकारिक वेबसाइट [७] भी देखें।  छत्तीसगढ़ के १३ जिले कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है।[८]  

२०२० छत्तीसगढ़ में कोरोनोवायरस महामारी
जिला वे केस जिनकी पुष्टि हो चुकी है मृत्यु स्वस्थ हो चुके
सुकमा
दन्तेवाड़ा
बस्तर
कोण्डागांव
नारायणपुर
कांकेर
कवर्धा
राजनांदगांव
बालोद
दुर्ग
बेमेतरा
धमतरी
गरियाबंद
रायपुर
बलौदाबाजार-भाटापारा
महासमुन्द
बिलासपुर
मुंगेली
कोरबा
जान्जगीर-चाम्पा
रायगढ़
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
जशपुर
कोरिया
सूरजपुर
सरगुजा
बलरामपुर
अन्य राज्य
योग

सन्दर्भ

  1. साँचा:cite web
  2. साँचा:cite web
  3. http://cghealth.nic.in/cghealth17/Information/content/CORONA/MediaBulletinHindi_18052020.pdf
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  6. http://cghealth.nic.in/cghealth17/Information/content/CORONA/MediaBulletinHindi_18052020.pdf
  7. साँचा:cite web
  8. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ