२०१८ इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
टूर्नामेंट | २०१८ इंडियन प्रीमियर लीग | ||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|
| |||||||
चेन्नई सुपर किंग्स ८ विकेटों से जीता | |||||||
तिथि | २७ मई २०१८ | ||||||
स्थान | वानखेड़े स्टेडियम | ||||||
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी | शेन वॉटसन | ||||||
अंपायर |
मराइस इरासमस (दक्षिण अफ्रीका) सुंदरम रवि (भारत) | ||||||
साँचा:align |
२०१८ इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला २७ मई २०१८ को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में २ साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को ८ विकेटों से हरा दिया।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए १७८ रन बनाये थे। इनकी टीम में सबसे ज्यादा रन युसूफ पठान [१]ने ४५ * बनाये थे।[२]
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने यह लक्ष्य १८.३ ओवर में ही २ विकेट गंवाकर हासिल कर दिया, जिसमें सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन [३] ने सर्वाधिक नाबाद ११७ रन बनाये जिसमें ८ छक्के लगाये थे और इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।[४]
स्कोरकार्ड
बनाम
|
||
- चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
- चेन्नई सुपर किंग्स यह खिताब जीतकर तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी जीतने वाली।