२०१४ इंडियन प्रीमियर लीग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
२०१४ इंडियन प्रीमियर लीग
Ipl.svg
दिनांक साँचा:start dateसाँचा:end date[१]
प्रशासक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
क्रिकेट प्रारूप ट्वेन्टी-ट्वेन्टी
टूर्नामेण्ट प्रारूप राउंड रॉबिन और प्लेऑफ
मेज़बान साँचा:flagicon संयुक्त अरब अमीरात
साँचा:flagicon भारत
विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स (साँचा:ordinal खिताब)
गत विजेता मुम्बई इंडियन्स
प्रतिभागी 8
खेले गए मैच 60
उपस्थिति १९,०५,००० (३१,७५० प्रति मैच)
मैन ऑफ़ द सीरीज़ ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)[२]
सर्वाधिक रन रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाईट राइडर्स) (660)
सर्वाधिक विकेट मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स) (23)
जालस्थल साँचा:url
२०१३ (पूर्व) (आगामी) २०१५
साँचा:navbar

२०१४ इंडियन प्रीमियर लीग जो कि अब तक का पहला ऐसा संस्करण था जो भारत के बाहर भी आयोजित किया गया था।यह संस्करण संयुक्त अरब अमीरात और भारत में १६ अप्रैल २०१४ से १ जून २०१४ तक आयोजित किया गया था। इसका कार्यवाहक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ही था।[३][४] इस संस्करण का रंगारंग कार्यक्रम भी संयुक्त अरब अमीरात में ही आयोजित की गई थी।

विवरण

प्रतिभागी टीमें

इस इंडियन प्रीमियर लीग में कुल ८ टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें पुणे वॉरियर्स इंडिया के अलावा बाकी सभी टीमें थी ,जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ,मुम्बई इंडियन्स ,कोलकाता नाईट राइडर्स ,राजस्थान रॉयल्स ,दिल्ली डेयरडेविल्स ,किंग्स इलेवन पंजाब ,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ने हिस्सा लिया था।

मैच

इस संस्करण में कुल ८ टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल ६० मैच खेले गये थे जिसका पहला मैच १६ अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया था जिसमें कोलकाता ने मुम्बई को ४१ रनों से हराया था।

फाइनल मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया था इसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ १९९ रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोलकाता ने ३ गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया था।

सन्दर्भ

  1. साँचा:cite web
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. साँचा:cite news
  4. साँचा:cite news