सोहागपुर
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दिनेश कुमार भाटी सिविल इंजीनियर थे और पिछले दो-तीन दशक से बेरोजगार थे. आर्थिक तंगी और अवसाद के चलते उन्होंने अपनी पत्नी कस्तूरी (50) के साथ मिल कर 16 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी का गला रेता और इसके बाद दोनों ने जहर पी लिया. शर्मा ने बताया कि इस घटना में अभियंता और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि अखबार नहीं जला पाने और टीवी नहीं फोड़ पाने के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं ।। धन्यवाद ।।
इतिहास
सोहागपुर का पूर्व नाम सोणिकपुर था। हजारो साल पहले यह जगह भगवान शिव के परम भक्त बाणासुर की नगरी हुआ करती थी । जिसका हजारो साक्ष्य आज भी नगर में मौजूद है। नगर का हनुमान नाका जो कि होशंगाबाद रोड पर स्थित है वहाँ कुछ वर्ष पूर्व भगवान भोले की अनोखी मूर्ति खुदाई कर दौरान मिली जिसमे जगदीश हरे की आरती का चित्रशः वर्णन है। इसलिए इसे श्रोणितपुर के नाम से जाना जाता है।जमनी स्थित तालाब में माँ गोरा स्नान करती थी ।